अखिलेश यादव को जो सत्ता मिली है वह विरासत और वरासत मे मिली है -----गिरीश चंद्र यादव खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ।
बलिया - सोहांव ब्लॉक के नरही पहुंचे खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने मिडिया के सवाल पर कि अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा के लोग सबसे बड़े भूमिया है इस सवाल पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव इसलिए परेशान है कि उनके सरकार के समय जितनी जमीनों पर कब्जा किया गया था भू माफियाओं द्वारा वह सब कहीं ना कहीं समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग थे इसलिए वह बौखलाए हुए हैं तरह-तरह की बातें करते हैं जब वह चुनाव हार जाते हैं तो ईवीएम का दोस देते हैं 2012 से 2017 तक वह मुख्यमंत्री रहे और मुख्यमंत्री रहते हुए 2014 में चुनाव हुआ था हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में 73 लोकसभा की सिटे जीती थी उनके मुख्यमंत्री रहते ही 2017 में विधानसभा का चुनाव हुआ तब भी हम गठबंधन के साथ 325 सिटे भारतीय जनता पार्टी जीती थी उस समय प्रशासन उनके हाथ में था जिस प्रशासन की बात वो करते हैं वह उनके हाथ में था नगर पालिका नगर पंचायत में भी वैलेट पेपर से चुनाव हुआ वहां भी भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराया 2019 में जब लोकसभा का चुनाव हुआ था उस समय बुआ बबुआ सब मिलकर मोदी जी को रोकने की कोशिश किया तब भी रोक नहीं पाए 2022 में कह रहे थे कि चाचा नहीं थे इसलिए सफलता नहीं मिली अब चाचा भी आ गए उसके बाद भी हम दो तिहाई से सरकार बना लिए अखिलेश यादव को जो सत्ता मिली है वह विरासत और वरासत में मिली थी जनता का जनादेश भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है वही ओमप्रकाश राजभर के मंत्री बनने के सवाल पर कहा कि ये हमारे पार्टी में राष्ट्रीय नेतृत्व फैसला करता है।
No comments:
Post a Comment