बलिया - बलिया लोकसभा से सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने एक कार्यक्रम के दौरान जिस मोटे अनाज की खेती को लेकर के बलिया दुनिया मे जाना जा रहा है प्राकृतिक पैदावार खेती के लिए उत्तर प्रदेश में बलिया जनपद पहले स्थान पर जाना जा रहा है इसका उत्पादन का भी बाजार मिलने जा रहा है और आपको जानकर खुशी होगी मैं प्रधानमंत्री को इस श्रद्धांजलि सभा में याद करता हूं नमन करता हूं कि सारे मोटे अनाज के सरकारी दाम भी तय हो गए और अपने जिले में बाजारा, और मक्के का सरकारी क्रय केंद्र भी खुल गया है कोदो का भी क्रय केंद्र खुलने वाला है आज कोदो के भात लोग खाते हैं दिल्ली में मेरे निवास के सामने मैरिजन होटल है उसमें एक प्लेट मे तीन चम्मच कोदो के भात लोग खाते हैं और बोलते हैं कि मैं तो शुगर फ्री हो गया हूं कोदो आज के डेट में शुगर की सबसे बड़ी दवा है 50 देश के लोग आए थे दिल्ली में आज हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के सामने हाथ जोड़कर के 50 देशों के राष्ट्रा अध्यक्षों ने यह निवेदन किया कि मुझे भी थोड़ा कोदो दे देना थोड़ा बाजार दे देना थोड़ा मकई दे देना प्राकृतिक खेती का अनाज दे देना यह भारत में ही संभव है भारत केवल दिल्ली कलकत्ता मुंबई चेन्नई मे नही बसता है हम लोग जहां पैदा हुए हैं 6.50 लाख गांवो में हिंदुस्तान बसता है।
सांसद जी ने इस बात मनियर इण्टर कालेज में स्व जवाहर सिंह व स्व बलदाऊ जी के जयंती समारोह में कहा था। जिसका इसमें कोई जिक्र नही है। ऐसी खबर को तोड़ कर पेश कर क्या संदेश है।
ReplyDeleteमोटे अनाज पर सांसद जी ने मुहिम छेड़ा है।