बलिया - गड़वार ब्लॉक अंतर्गत रतसर नगर पंचायत में डाकघर के समीप कुवें के समीप विकास की पोल को खोलती यह नालियां आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।आप पूरी तस्वीरो में देख सकते है कि गंदगी से भरी नालियों के पानी ऊपर की तरफ निकल रही है नालियां पूरी तरह से टूटी पड़ी है अगर नालियों की साफ सफाई की गई होती तो सड़क पर गंदे नाली का पानी नहीं निकलता। कहने की तो नगर पंचायत में सफाई कर्मचारियों की भरमार है लेकिन साफ सफाई के नाम पर कागजों में खानापूर्ति की जा रही है। महीनो से रोड पर पानी निकल रहा है वही लोगो की माने तो सभासद को सूचना दी गई है लेकिन सभासद को सूचना देने के बाद भी जस की तस स्थिति बनी हुई है वही एक तरफ प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शहर से लेकर गांव तक सफाई अभियान लगे थे लेकिन यहां तो साफ सफाई पोल खोल यह बजबजाती नालियां ऐसे में सवाल उठता है कि क्या नगर पंचायत में चेयरमैन और ईओ नगर की साफ सफाई जायजा नही लेते या नगर पंचायत में ऐसे ही होती है साफ सफाई।
No comments:
Post a Comment