UP NCC 90 मे योग दिवस से पहले सभी को योग के प्रति जागरूक किया गया - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 30, 2022

UP NCC 90 मे योग दिवस से पहले सभी को योग के प्रति जागरूक किया गया

 


बलिया- अन्तराष्ट्रीय योग दिवस से पहले सभी को योग के प्रति जागरूक करने हेतु दिनाँक 30 मई 2022 को 90 यू०पी० बटालियन एन0सी0सी0 बलिया द्वारा योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन एन०सी०सी० भवन बलिया में सुबह 6 बजे से प्रारम्भ किया गया। जिसमें 90 और 93 यू०पी० बटालियन एन0सी0सी0 बलिया के 02 अधिकारी 07 जे0सी0ओ0 18 पी०आई० स्टाफ और 28 सिविल कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इस योग अभ्यास कार्यक्रम में योग गुरू समिउल्लाह खान, जो बलिया जिले माननीय योग गुरु हैं के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । उन्होनें योग मानव जीवन के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए योग आशन का तरिका और उससे मानव जीवन के स्वास्थ्य में होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दिया साथ ही प्रत्येक आदमी को स्वस्थ रहने के लिए योग अवश्य करना चाहिए । यह सभी वर्ग और उम्र के लिए बहुत ही जरूरी है । योग गुरू ने सभी के स्वास्थ्य लाभ का कामना करते हुए योग अभ्यास का कार्यक्रम 7 बजें समाप्त हुई ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here