अतुल राय
सिकंदरपुर (बलिया) - आदर्श नगर पंचायत में सोमवार को उप जिलाधिकारी प्रशांत नायक की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सरकारी भूमि पर हुए कब्जे पर बुलडोजर चलवाकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही दोबारा ऐसा करने पर और कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं प्रशासनिक कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। अधिकांश दुकानदारों ने बुलडोजर देख खुद ही अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। लगभग दो घंटे तक अतिक्रमण के खिलाफ चली इस कार्रवाई में दर्जनों दुकानों के सामने बने चबूतरों और टीन शेड को गिराया गया। ज्ञात हो कि नगर के मुख्य मार्ग में वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने अपना कब्जा जमा रखा था। इसके चलते आये दिन जाम लग जाता है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। पांच दिन पूर्व ही स्थानीय प्रशासन ने मुख्य बाजार सहित बस स्टैंड चौराहा के आस पास के दुकानदारों को सड़क को खाली करने का अल्टीमेटम दिया था। साथ ही आधा दर्जन दुकानों के आगे हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का काम किया था।
दुकानदारों को अल्टीमेटम अनसुना करना पड़ा भारी-
उस दौरान अधिकारियों ने सम्बंधित दुकानदारों से जल्द अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन दुकानदारों ने उसे अनसुना कर दिया। यह देख सोमवार की शाम करीब पांच बजे जेसीबी के साथ उतरी टीम ने अवैध रूप से बनी पक्की सीढ़ियों, चबूतरों, गुमटियों, होर्डिंग बोर्ड व एस्बेस्टस लगा कर किये गए अतिक्रमण को जेसीबी से तुड़वा दिया। चेताया कि दुबारा अतिक्रमण मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर ईओ अरुण यादव, एसएचओ पंकज कुमार सिंह के अलावा भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे।उपजिलाधिकारी सिकंदरपुर द्वारा रविवार को बस स्टैंड सिकंदरपुर पर अतिक्रमण हटाने के कुछ ही देर बाद पुनः चौराहे पर ठेले खोमचे वालों की दुकान सजने लगी। वहीं मौजूद लोगों ने दबी जुबान यह बताया की सिकंदरपुर कस्बे में कई बार अतिक्रमण हटाई गई लेकिन अतिक्रमण कभी हटा नही पाया। इस बार भी वैसा ही होगा अतिक्रमण के नाम पर प्रशासन द्वारा केवल खानापूर्ति किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment