चित्तू पांडेय की 127 वी जयंती मनाई गई - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 10, 2022

चित्तू पांडेय की 127 वी जयंती मनाई गई

 




बलिया - 1942 जन क्रांति के अग्रदूत महानता संग्राम सेनानी शेरे बलिया से चित्तू पांडेय की 127 वी जयंती श्रद्धापूर्वक नमन किया गया इस अवसर पर चित्तू पांडे चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, शेरे बलिया श्री चित्तू पांडेय अमर रहे अमर रहे नारे के साथ उनके बलिदानों से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया इस अवसर पर वरिष्ठ नेता निर्मल उपाध्याय ने कहा कि शेरे बलिया से चित्तू पांडेय जी ,ने आजादी की जो अलग जगह पर अंग्रेजों के दांत खट्टे किए और बलिया को प्रथम जिले के रूप में स्वतंत्रता दिलाने का जो कार्य किया इसके लिए हम बलिया वासी उनके ऋणी रहेंगे और आने वाले दिनों में भारत को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने के लिए हम सभी कृत संकल्पित हैं और भारत के सर्वांगीण विकास के लिए उनके बताए रास्ते पर चलने का कार्य करेंगे देश में बलिया का गौरवमई इतिहास रहा है जिस से आने वाली पीढ़ियों को रूबरू कराने हेतु शेरे बलिया श्री चत्तु पांडेय की जीवनी को एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करने का भी सुझाव उन्होंने दिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से चंद्रशेखर पांडे विजय शंकर पांडेय, ललन पांडेय रामकिंकर सिंह ,मणि नाथ तिवारी, उमाशंकर पाठक,मुन्ना उपाध्याय बश रोपन पांडेय, करुणा निधि तिवारी,हीराराम उषा सिंह, विनय पांडेय, शाहिद अली, जाकिर हुसैन, अवधेश पाण्डेय, कन्हैया लाल श्रीवास्तव, अमित दुबे सभासद,भूपेश चौबे ,सागर सिंह राहुल, प्रशांत पांडेय रिशु, चिराग उपाध्याय दिग्विजय तिवारी लड्डू त्यागी नीरज कुमार संदीप कुमार मनोज तिवारी अतुल पांडे दुर्गेश सिंह, राहुल चौबे,अशोक मिश्रा, रजत पांडे निहाल पांडे अभिषेक पांडे चुनमुन पंकज पांडे सौरभ पांडेय सभी आगंतुक का जैनेन्द्र कुमार पांडेय मिंटू ने आभार व्यक्त किया

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here