चालीस वर्षीय अधेड़ की ताल में डूबने से हुई मौत - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 10, 2022

चालीस वर्षीय अधेड़ की ताल में डूबने से हुई मौत



प्रतिवेन्द्र तिवारी

रेवती। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बघमरियां गांव के समीप स्थित ताल के किनारे शौच के लिए गया एक 40 वर्षीय व्यक्ति की ताल मेंं हाथ-पैर धोते समय गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेवती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्यवाही के पश्चात अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के भाखर गांव निवासी सुग्रीव गोंड़ (40) वर्ष पुत्र स्वर्गीय लाल मुनि गोंड मंगलवार की सुबह शौच करने के लिए बघमरियां गांव के समीप स्थित ताल के किनारे पर गया था। जहां हाथ-पैर धोते समय वह गहरे में पानी में चला गया। ताल पर मौजूद अन्य लोगों ने जब सुग्रीव को डूबते हुए देखा तो तत्काल तालाब में उतर कर गये तथा सुग्रीव को तालाब में ढूंढ़ने लगे। सुग्रीव तालाब की तलहटी में मिल गया। जिसे लोगों ने बाहर निकाला लेकिन इस बीच सांसो ने सुग्रीव का दामन छोड़ दिया था। इसकी सूचना मिलते ही परिजन रोते बिलखते ताल के किनारे पहुंच गए। जहां से लोगों की सहायता से सुग्रीव के शव को दरवाजे पर लाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई सूरज सिंह, मुख्य आरक्षी हरेंद्र पटेल,प्रकाश चंद यादव आदि मौके पर पहुंचे तथा शव अपने कब्जे में ले लिया। तत्पश्चात पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को अंत्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पत्नी बबीता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here