जिला चिकित्सालय बना दलालो का अड्डा, जिला चिकित्सालय में दलाल हुए सक्रिय। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, October 3, 2022

जिला चिकित्सालय बना दलालो का अड्डा, जिला चिकित्सालय में दलाल हुए सक्रिय।



बलिया। जिला अस्पताल इन दिनों दवाओं की चारागाह के रूप में तब्दील होता जा रहा है। अस्पताल के आस पास के नर्सिंग होमो और नीजि चिकित्सालयों के लिए ऐसे मरीज जिनकी सरकारी अस्पताल में किसी प्रकार की जान पहचान नहीं है। उनको बहला फुसलाकर प्राइवेट अस्पतालों तक पहुंचाने और मेहनताने की धनराशि वसूल करने के लिए अस्पताल के आपात कक्ष की बात कौन करे चिकित्सकों के ओपीडी टेबलों पर बैठे हुए इन दिनों देखे जा रहे। जिसके चलते मुफ्त इलाज के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों और उनके सहयोगियों को अच्छा और सस्ता उपचार का प्रलोभन का झांसा देकर प्राइवेट अस्पतालों में पहुंचाने में दिन रात व्यस्त रहते हैं। अस्पताल प्रशासन द्वारा बार बार दी जा रही चेतावनी के बावजूद अस्पताल के दलाल से खौफ मरीजों से सरकारी रोगी पर्ची दलाल पहले अपने कब्जे लेकर मरीजों के सहयोगी को मजबूर कर देते हैं। कि वह दलाल के पिछे पिछे वहां जाये जहां पर्ची लेकर दलाल गया। यही हाल नियम विरुद्ध अस्पताल के आस पास चलाए जा रहे पैथोलॉजी सेंटरों के दलालों का भी किसी समय देखने को मिलेगा कि इधर अस्पताल के चिकित्सक ने जांच लिखा , मरीज से पहले दलाल जांच की पर्ची को वह अपने कब्जे में लेकर मरीजों या उसके सहयोगी को भरमाने में जुट जाता है । कहता कि अस्पताल में किसी भी तरह की जांच सही नहीं होती।इस लिए बाहर से खून, पिशाब,एड्स आदि जांच डाक्टर बाहर की जांच को ही मानते हैं।इस लिए आप बाहर चलकर जांच कराना आपके मरीज के लिए मुनासिब होगा। अस्पताल के दलाल उत्पीड़न का शिकार मरीजों के सहयोगियों ने अस्पताल परिसर स्थित पुलिस चौकी पर आने के बावजूद अस्पताल प्रशासन इसे गम्भीरता से नहीं ले रहा है। जिसके चलते अस्पताल आने वाले मरीजों या उनके सहयोगियों का आर्थिक उत्पीड़न आज भी जारी है।इस सम्बन्ध में सीएमएस डॉ0 दिवाकर सिंह का कहना है कि आप लोग यदि सहयोग करें तो अस्पताल से दलालों का सफाया किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here