डीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंचे बीडीओ रेवती - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, December 2, 2023

डीएम के निर्देश पर जांच करने पहुंचे बीडीओ रेवती



महेश कुमार रेवती।

रेवती, बलिया। बांसडीह तहसील दिवस पर रेवती ब्लाक के विशुनपुरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती द्वारा पोषाहार वितरण न करने की शिकायत पर डीएम के सख्त तेवर के बाद खण्ड विकास अधिकारी शकील अहमद सीधे गांव पहुंच कर जांच किया।जांच के दौरान शिकायतकर्ता सत्येंद्र राजभर,लाभार्थी हीना,शोभा आदि एक दर्जन लोगो ने अनियमितता की शिकायत की।जांच में पता चला कि 60 लोग पात्र हैं।किंतु फिल्ड सर्वे न होने की वजह से मात्र 24 लाभार्थी सूचिबद्ध है।हालाकि कार्यकर्ती मिथिलेश देवी ने बताया कि सितम्बर में सर्वे रिपोर्ट दे चुकी हूं।सूचिबद्ध होने के बाद इन्हें लाभ दिया जाएगा।सेंटर पर चावल न होने के कारण लोग पोषाहार लेने से इंकार कर दिए।कार्यकर्ती द्वारा चावल का उठान न किए जाने के कारण कोटेदार के पास इस गांव का 8 कुंतल राशन डम्प है।यहां के लोगो ने आरोप लगाया कि बगैर वितरण किए रजिस्टर की खानापूर्ति लम्बे अर्से से की जा रही है।जांच के दौरान मुख्य सेविका प्रियंका चौहान व प्रधान अर्जुन चौहान मौजूद रहे।हालांकि जब बीडीओ रेवती से इस मामले की जानकारी लेने की कोशिश की गई तो कार्यवाही के नाम पर भागते नजर आए।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here