बलिया से बंद कराया जाएगा सूदखोरी - दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, February 2, 2023

बलिया से बंद कराया जाएगा सूदखोरी - दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री


 

बलिया - गंगा बहुद्देशीय सभागार में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र महाकुम्भ जिला सम्मेलन में पहुँच यू.पी. के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सही है की पहले भी इस तरह की घटनाएं हुई है ये बहुत दुःखदायी घटना हुई है। इस पर हमलोग बहुत सख्त है। और जो भी दोषी होंगे उनको दंडित कराया जाएगा। ऐसे लोगों पर जो आये दिन घटनाये हो रही है कड़ी कार्यवाई करके जो इसमें सूदखोरी का धंधा है इसको बलिया से बंद कराया जाएगा। सूदखोरों के किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े होते है जिस कारण पुलिस पीछे हो जाती है के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ये पहले कभी होता होगा अब योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में कोई भी व्यक्ति चाहे कोई कितनी भी पहुच वाला क्यों न हो यदि वो अपराधी है तो उसको सजा मिलेगी, जरूर मिलेगी।  रोडवेज़ बसों का किराया बढ़ाये जाने के सवाल पर कहा कि तीन साल से कोई किराया बढ़ा नही था और जो डीजल का दाम 60 रुपया था। आज जो डीजल 90 रुपया हो गया है तो जो 30 रुपया का गैप है उसकी पूर्ति नही हो पा रही थी। हमने अभी 23 सौ नई बसें खरीदी है। फिर भी पूरे देश मे जो किराया है उससे उत्तरप्रदेश में किराया कम है। वही स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा ट्वीट कि " इंडियनस आर डॉग्स के साथ गांधी जी के साथ जिस तरह से सुलूक किया गया था अंग्रेजों से जो दर्द गांधी जी को हुआ था वही दर्द आज शूद्रों को हो रहा है जो धर्म के आड़ में उनको अपमानित किया जाता है " के सवाल पर दयाशंकर सिंह ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्या जब से चुनाव हार गए है वो विचलित हो गए है चर्चा में आने के लिए इस तरह के भाषा का प्रयोग करते है। शिव सेना के " सामना" मुख पत्र में लेख वजट को बेहोशी की दवा के वजट के सवाल पर मंत्री ने कहा कि ये आम आदमी का वजट है आम आदमी इस वजट से आगे बढ़ेगा, रोजगार का सृजन होगा। वही इस वजट में इलेक्ट्रानिक वस्तुओं के दाम में कमी और गेहूं और आटा के  कीमतों में कमी क्यो नही किये जाने पर परिवहन मंत्री ने कहा कि इस सरकार मे जो गरीब है 80 करोड़ लोगों को आज निःशुल्क राशन मिल रहा है। नमक , तेल , साबुन भी निःशुल्क मिल रहा है तो इस सरकार में ऐसा कोई नही है जिसके घर मे एक दिन भी चूल्हा नही जला हो , कोई एक आदमी भूखा न रहा हो ? आज मोदी जी और योगी जी की सरकार में जो आज गरीब के घर मे भी भंडार है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here