ग्रुप आफ डीएस में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, March 8, 2023

ग्रुप आफ डीएस में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन




रतसर(बलिया)स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के दुलेश्वरी सुखदेव (डीएस ) मेमोरियल गर्ल्स डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह संपन्न हो गया। इस अवसर पर स्वयं सेविकाओं ने प्रातः कालीन दिनचर्या के उपरान्त शिविर स्थल एवं महा विद्यालय परिसर की साफ- सफाई उत्साह पूर्वक की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्राचार्य गौरीशंकर कन्या महाविद्यालय करनई के डा०एस.पी. सिंह ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए आह्वान किया कि अपने जीवन में सेवा,समर्पण एवं त्याग की भावना से ही विकसित किया जा सकता है,साथ ही स्वयं में स्वावलम्बन की भावना अपनाने की बात कही। ग्रुप आफ डीएस के उप प्रबन्धक डा० प्रवीण सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के परिप्रेक्ष्य में महिला सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि अगर कोई बालिका धनाभाव या गरीबी के कारण शिक्षा से वंचित है तो ग्रुप आफ डीएस के सभी विद्यालय उसे मुफ्त शिक्षा देने के लिए तत्पर है,ताकि बालिका शिक्षा को उचित अवसर एवं सम्मान मिल सके। कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं द्वारा नुक्कड़ नाटक,गीत,संगीत आदि का मनमोहक एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम अधिकारी लाल साहब पटेल ने विशेष शिविर के सात दिनों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डा०अनिल कुमार पाण्डेय एवं संचालन राहुल कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक एवं गैर शिक्षक कर्मचारी गण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here