कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री निर्माण में दिखी अनियमितता - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, March 5, 2023

कंपोजिट विद्यालय की बाउंड्री निर्माण में दिखी अनियमितता

 


बलिया - पंदह ब्लॉक के पहाराजपुर ग्राम सभा के कंपोजिट विद्यालय पहराजपुर में हो रहे विद्यालय की बाउंड्री वाल में काफी अनियमितता देखने को मिली है। जहां बाउंड्री वाल के दौरान थर्ड क्लास का ईट का प्रयोग किया गया है। वही पूरी तरह से प्रतिबंधित होने वाली सफेद बालू को धड़ल्ले से लगाया जा रहा है। थर्ड क्लॉस का ईट और सफेद बालू से निर्माण कार्य की क्या मजबूती आएगी। वही ग्रामीणों का आरोप हैं कि सफेद बालू से शुरू से ही कार्य कराया जा रहा है और थर्ड क्लॉस के ईट का प्रयोग किया जा रहा हैं। ग्राम प्रधान से लेकर सचिव तक कि मिली भगत से सफेद बालू का खेल चल रहा हैं। एक तरफ सरकार सफेद बालू को सरकारी कार्यो में प्रतिबंधित किया हैं वही ग्राम प्रधान से लेकर सचिव व बीडीओ तक सरकारी कार्यो में सफेद बालू के स्तेमाल से अंजान बने हुए हैं।आखिर योगी सरकार में ऐसे में अधिकारियों व ग्राम प्रधान के खिलाफ क्यो नही हो रही कार्यवाही। या योगी सरकार में अधिकारियों की चलती रहेगी आँख मिचौली के खेल या होगी कार्यवाही।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here