बलिया - दुबहर थाना क्षेत्र के घोड़हरा गांव में शिवशंकर गुप्ता उर्फ लाल जी के घर बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के छाता गांव से सीताराम साहू के घर से आई बारात में 20-25 की संख्या में हरिजन बस्ती के अराजक तत्वों ने लाठी-डंडे, ईट-पत्थर आदि से बारातियों को जमकर पीटा। शामियाने के सारे फर्नीचर तोड़ डाले। बारातियों के गाड़ियों के शीशे चकनाचूर कर दिए। गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी में रखा डाल पर चढ़ाने वाला गहने लूट लिए। जिसके कारण 5 से 6 बाराती गंभीर रूप से घायल हुए हैं। किसी बाराती का सिर फटा है, किसी का टांग टूटा है, किसी को शरीर में गंभीर चोटें आई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची दुबहड़ पुलिस मामले की छानबीन करते हुए घायल बारातियों को अपने साथ दुबहड़ थाने पर ले गई तथा बारातियों से तहरीर ली। फिलहाल दुबहड़ स्थित मेडिकल स्टोर पर बारातियों का मरहम पट्टी हो रहा है। सुबह 10:00 बजे विधिवत FIR करने के लिए दुबहड़ पुलिस बारातियों को थाने पर बुलाई है। हरिजन शरारती तत्व स्टेज पर चढ़कर स्वयं नर्तकियों के साथ नाचने लगे। बारातियों द्वारा मना करने पर बारातियों को मारना पीटना आदि शुरू कर दिए।
No comments:
Post a Comment