बलिया - सलेमपुर लोकसभा से बीजेपी सांसद का बड़ा बयान सामने आया हैं। जहां बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कांग्रेस पर हमला बोला । और कहा कि हमारे देश की एक एक इंच जमीन सुरक्षित हैं। हमारे देश की सेना का जवान पूरी वीरता के और पराक्रम के साथ सीमा पर डटे हैं पूरी तरह से मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूँ कि राहुल गांधी चाइना का प्रवक्ता हैं या चाइना का एजेंट हैं। कि इनको सारी चीजें मालूम हो जाती हैं भारत सरकार को नही मालूम होती हैं।हमारे देश की सेना को नही मालूम होती हैं कितना किलोमीटर कब्जा हो गया। ये तो राहुल गांधी को मालूम हैं मालूम इस लिए हैं जिस तरीके रात के अंधेरे में चुपके से रात के अंधेरे में चाइना के दूतावास में जाते हैं पता नही कौन सा समझौता करते हैं तब उनको नही पता कि चाइना हमारा दुश्मन देश हैं।चाहे गलवान की घाटी हो,चाहे अरुणांचल की सीमा की क्षेत्र हो।हर क्षेत्र में जिस तरीके से हमारी सीमा के जवान डट कर मुकाबला कर रहे हैं कि एक भी चीनी सैनिक की हिम्मत नही हैं कि भारत की सीमा में कदम रख सकें।भारत के जवान चीनी सैनिकों को दौड़ाकर बार्डर के बाहर खदेड़ने का काम किया हैं।
No comments:
Post a Comment