बहादुरपुर कारी गांव में दुकान का एसबेस्टस तोड़कर सामान चोरी - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, March 18, 2023

बहादुरपुर कारी गांव में दुकान का एसबेस्टस तोड़कर सामान चोरी


 

रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र बहादुरपुर कारी गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एसबेस्टस तोड़ प्रवेश कर दुकान में रखे फर्नीचर संबन्धित सामान,आरी, कटर,बसूला सहित हजारों रुपए के उपकरण उठा ले गए। जिससे दुकानदार को काफी नुकसान हुआ। घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह में दुकान खुलने पर हुई। इसके बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। बहादुरपुर कारी निवासी परमात्मा शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की रात दुकान बन्द कर सोने के लिए चले गए। शुक्रवार की रात में एसबेस्टस तोड़ प्रवेश कर दुकान में रखे आरी,कटर मशीन,बसूला सहित फर्नीचर से संबन्धित अन्य सामान चोरी कर ले गए।जब कि अन्य सामान को नुक़सान कर दिया। इसकी लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here