जो जिला न्यायालय ने आदेश दिया था एएसआई के माध्यम से सर्वे जारी रखने का एक शिव भक्त के नाते स्वागत करता हूं---केशव प्रसाद मौर्या डिप्टी सीएम यूपी। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, August 3, 2023

जो जिला न्यायालय ने आदेश दिया था एएसआई के माध्यम से सर्वे जारी रखने का एक शिव भक्त के नाते स्वागत करता हूं---केशव प्रसाद मौर्या डिप्टी सीएम यूपी।

 



बलिया - बलिया पहुंचे यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आज इतना ही कह सकता हूं उच्च न्यायालय में जो मामला था वहां जो एएसआई सर्वे कर रही थी वह सर्वे रोका जाए इस विषय को लेकर के लोग सर्वोच्च अदालत के पास गए थे सर्वोच्च अदालत के निर्देश पर मामला उच्च न्यायालय इलाहाबाद में आया था और जो जिला न्यायालय ने आदेश दिया था कि एएसआई के माध्यम से सर्वे कराया जाए और सर्वे जारी रखने का आदेश दिया है एक शिव भक्त के नाते मैं स्वागत करता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि एसआई के सर्वे के माध्यम से काफी कुछ सामने आएगा और सत्य की जीत होगी ऐसा विश्वास है वही नीतीश कुमार को चुनाव लड़ने को लेकर कहा की नीतीश कुमार फूलपुर उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़े या बिहार से लड़ें  चुनाव नहीं जीत पाएंगे अब्बास अंसारी एनडीए के हिस्सा नहीं है वही जातीय जनगणना को लेकर के कहे की देखिए जहां तक जातीय जनगणना की माननीय उच्च न्यायालय का आदेश है उसका मैं स्वागत करता हूं और जो आयोग की रिपोर्ट महामहिम राष्ट्रपति जी को दिया गया है उस रिपोर्ट देने का जो लक्ष्य था आने वाले समय में मुझे पूरा विश्वास है कि वह लक्ष्य पूरा होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here