बलिया - गड़वार ब्लॉक के रतसर नगर पंचायत के पचखोरा मार्ग का एक वीडियो वायरल हो रही हैं जहाँ वायरल वीडियो में कई महिलाओं के द्वारा एक दीवाल से दरवाजा खोले जाने से विरोध करती नजर आ रही हैं।वीडियो मे देखा जा रहा हैं कि लकड़ी का दरवाजा लगाने का विरोध कर रही हैं। वही भीम राजभर ने बताया कि भाई भाई का विवाद हुआ था और हमलोगों ने आपस बटवारा कर दिया गया उसके बाद पिंटू शर्मा ने हमारे भाई की जमनी की खरीदारी कर ली। कृष्णा भाई ने अपने ही भाई की जमीन को कब्जा कर लिया।और तीन फुट जमीन का एक लाख चालीस हजार रुपये हमे दे दिए।वही कल्लू शर्मा ने हमारे टीनशेड को उजाड़ कर फेंक दिया उसके बाद चौकी पर बैठकर इधर दीवाल से अपना दरवाजा खोलने लगे।वही भीम राजभर ने आरोप लगाया कि प्रशासन के सामने ही अपनी दीवाल को तोड़कर लकड़ी का दरवाजा लगा रहे हैं जब महिलाओ ने प्रशासन के सामने ही लकड़ी का दरवाजा को तोड़ने लगी।वही नगर के ही रहने वाले कुछ लोग धमकियां भी दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment