बिजली विभाग के कर्मचारी को मिली धमकी गर्दन काट कर चौराहा पर लटका दूंगा - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, June 24, 2022

बिजली विभाग के कर्मचारी को मिली धमकी गर्दन काट कर चौराहा पर लटका दूंगा

  


सुशील कुमार

बांसडीह - आधुनिक युग में विकास की गति कितनी तेज है इसका उदाहरण मोबाइल से बढ़कर कुछ नही दिया जा सकता है। यही वजह है कि एक दूसरे पर विश्वास करना मुश्किल हो गया है।बांसडीह स्थित दरांव बिजली पॉवर हाउस का मामला ऐसा ही सामने आया है। जो ऑडियो वायरल हो रहा है।ऑडियो वायरल में उक्त पॉवर हाउस के कर्मचारी को एक युवक धमका रहा है।हालांकि बांसडीह कोतवाली में कर्मचारी ने कार्रवाई हेतु तहरीर दिया है।

जानकारी के अनुसार बांसडीह स्थित दरांव पॉवर हाउस पर आनंद कुमार गौतम (नोडल अधिकारी) नामक कर्मचारी कार्यरत हैं।गौतम द्वारा बांसडीह थाना में गुरुवार को तहरीर दी गई है कि बुधवार को सायं पवने चार बजे 7398032390 इंद्रजीत तिवारी (रिटू ) ने मेरे निजी नंबर 9415017169 पर कॉल किया।और रिसीव करते ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गुंडों से हाथ पैर तोड़वाने, गर्दन काटकर चौराहा पर टांग देने की बात कही गई। बिजली विभाग के कर्मचारी ने उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करने का तहरीर में जिक्र किया है।जिसका ऑडियो भी वायरल है।वहीं ऑडियो वायरल में इंद्रजीत तिवारी ने बिजली विभाग के कर्मचारी आनंद कुमार गौतम पर मां की गाली देने का आरोप लगाया है जिसमें आनंद यह भी बोल रहे हैं कि गाली मैं नहीं दिया हूं।अगर गाली मैने दी है तो FIR करवा दो। ऐसे में कोतवाल राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारी आनंद कुमार गौतम ने तहरीर दी है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here