बलिया: आईजीआरएस पोर्टल पर जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सख्त रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने पांच अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। इसमें एक अधिकारी पर निलंबन की संस्तुति भी शामिल है। इसके अलावा करीब एक दर्जन अधिकारियों का वेतन भी रोका जा सकता है।
बैठक में जिलाधिकारी ने शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की तो पाया कि करीब एक दर्जन विभाग की स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने सभी अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधार लाने की चेतावनी दी। उन्होंने करीब एक दर्जन अधिकारियों का वेतन रोकने के भी संकेत दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी विवेक श्रीवास्तव, सभी एसडीएम व जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment