ओमप्रकाश राजभर का छलके दर्द, छः सीट हैं तो कैसे लड़ाते एमएलसी - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, June 9, 2022

ओमप्रकाश राजभर का छलके दर्द, छः सीट हैं तो कैसे लड़ाते एमएलसी




बलिया - रसड़ा में  सुहलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का दर्द छलक गया। उतर प्रदेश में हो रहे एमएलसी चुनाव की थी । सुभासपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता के उपेक्षा के बयान समर्थन भी किया और गठबंधन का हिस्सा भी बने रहने की बात किये लेकिन सबसे बड़ी बात कहे कि हमारे पास 6 विधायक है तो मैं क्या मांगू परन्तु सबसे बड़ी बात उन्होंने की कि "मांगो उसीसे  जो दे दे खुशी से कहे न किसी से "यानी ओमप्रकाश को डर सता रहा था कि सीट माँगने के बावजूद न मिले  और राजनीतिक गलियारे में मज़ाक बन जाएंगे तो इससे बेहतर है मागु ही नही ।अब देखा जाए तो ओमप्रकाश के इस बयान के मायने बड़े निकल रहे है कही ओमप्रकाश  के दिमाग के कोई दूसरी खिचड़ी तो नही पक रही है जो समय आने पर परोश दे जिससे राजनीतिक बवंडर उठ जाए ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here