बोलोरो और बाइक की टक्कर से दो बाइक सवार हुए घायल - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 20, 2022

बोलोरो और बाइक की टक्कर से दो बाइक सवार हुए घायल

 



प्रतिवेन्द्र तिवारी

रेवती । स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती-बलिया मुख्य मार्ग पर बोलेरो तथा बाइक के बीच हुई टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप में घायल हो गए। आनन-फानन में लोगों द्वारा घायलों को सीएचएससी रेवती पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात दोनों घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया।उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में लेते हुए बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की अपराह्न धनंजय कुमार सिंह (35 वर्ष) निवासी हरपुर तथा मिथिलेश यादव (45 वर्ष) निवासी डुमरियां रेवती की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर सहतवार की ओर जा रहे थे।उनकी बाइक अभी गायघाट स्थित ग्रामीण बैंक से थोड़ा पश्चिम पहुंची थी कि विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो से टक्कर हो गई।इस टक्कर में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए।घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाए जाने के बाद प्राथमिक उपचारोपरान्त जिला चिकित्सालय को रेफर किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here