योगी सरकार में सड़क बनाने में मानक की हो रही अनदेखी। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 20, 2022

योगी सरकार में सड़क बनाने में मानक की हो रही अनदेखी।




 बलिया - गड़वार ब्लॉक के गड़वार - रतसर मार्ग से छः सौ मीटर जंगली बाबा स्थान तक बन रही सड़क में सरेआम मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। सड़क में मानक के आधार पर निर्माण कार्य नही किया जा रहा हैं। जहाँ सड़क निर्माण में जगह जगह निचले हिस्से का गिट्टी दिखाई दे रही हैं लेकिन कोई अधिकारी इसे देखने तक नही आ रहा हैं। सड़क निर्माण में डाली गई नीचे की गिट्टी में सफेद बालू का स्तेमाल किया गया हैं। वही पिचिंग के दौरान सड़क पर लगभग 100 मीटर तक लेपन किया गया लेकिन रोलर नही चलाया गया। जब गिट्टी ठंडी हो गई तब रोलर के प्रयोग किया गया। दो सेंटी मीटर पर ही सड़क पर गिट्टी डालकर रोलर चला दिया गया और ठेकेदार निर्माण दिखाकर चल दिये। योगी सरकार में सड़क निर्माण के दौरान बड़ी गड़बड़ी देखने को मिल रही हैं। लेकिन साहब कोई बनी सड़क को देखने वाला तक नही हैं।ऐसे में सवाल उठता हैं कि क्या ऐसे ही सड़क पर ग्रामीण आठ वर्ष तक चल पाएंगे या ऐसे ही होती रहेगी सड़क निर्माण में गड़बड़ी।या फिर होगी कार्यवाही।हालाँकि अधिकारी इस मामले पर बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here