काजीपुर में जेसीबी से पोखरे की खुदाई का वीडियो हुआ वायरल - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 21, 2022

काजीपुर में जेसीबी से पोखरे की खुदाई का वीडियो हुआ वायरल




बलिया- सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के काजीपुर मे जेसीबी से पोखरे की खुदाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, खनन माफिया  द्वारा दबंगई के बल पर प्रशासन की मिलीभगत से धड़ल्ले से दीवानी नामक पोखरे की खुदाई लगातार कई दिनों से चल रहा है, वहीं सूत्रों की माने तो जेसीबी से पोखरे की खुदाई मनरेगा योजना के तहत कराने जाने की बात सामने आ रही है, सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चल पायेगा, इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से जेसीबी मिट्टी की खुदाई करके ट्रैक्टर ट्राली मे लाद रहा है, वहीं सूत्रों की माने तो ग्राम प्रधान की मिलीभगत से मनरेगा योजना के तहत पोखरी की खुदाई कराया जा रहा है, जेसीबी से पोखरे की खुदाई लगभग 14 मई से चल रहा है जो अब तक जारी है, आज 20 जून 2022 को भी जेसीबी से पोखरे में खुदाई का काम चल रहा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, अब देखना यह होगा कि इस पोखरे की जांच होता है, या नहीं अगर होता है तो किस योजना के तहत जेसीबी चलवाया जा रहा है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा समाचार लिखे जाने तक जेसीबी की खुदाई अभी फिलहाल की जारी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here