प्रतिवेन्द्र तिवारी
रेवती। स्थानीय थाना क्षेत्र के छपरा सारिब ग्राम सभा में शनिवार की शाम बगीचे में खेलते समय पेड़ की डाल टूट कर शरीर पर गिरने से एक 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बालक को आनन-फानन में सीएचसी रेवती लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार रेवती थाना क्षेत्र के छपरा सारिब ग्राम सभा निवासी बुद्धिराम यादव का 8 वर्षीय पुत्र रजनीश यादव शनिवार की शाम घर के पास ही स्थित बगीचे में खेल रहा था। इसी बीच तेज हवाएं चलने लगी। जिसकी वजह से आम के पेड़ की एक डाली टूट कर अचानक रजनीश के ऊपर से गिर गई। फलस्वरूप रजनीश के सिर पर तथा गर्दन पर गंभीर चोटें आई। घटना की सूचना साथ में खेल रहे बच्चों ने रजनीश के पिता बुधिराम यादव को दिया। सूचना मिलते ही पिता बुधराम यादव सहित अन्य मौके पर पहुंचकर आनन-फानन में रजनीश को लेकर सीएचसी रेवती पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
No comments:
Post a Comment