बलिया - यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की परीक्षा में बलिया जनपद से प्रथम स्थान पर दिव्यांत प्रताप सिंह 94.33 प्रतिशत अंक पाए। दूसरे स्थान पर शमीर कुमार खरवार 93.83 प्रतिशत अंक पाए ,तीसरे स्थान पर अंकित कुमार यादव 93.67 अंक पाए।वही बालिकाओं में जिले में चौथे स्थान पर है खुशी सिंह 93.50 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। बलिया में हाईस्कूल के कुल 76171 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। जिनमे से 2022 यूपी बोर्ड की परीक्षा में बलिया के कुल 54646 परीक्षार्थी पास हुए। बलिया में प्रथम स्थान पर रहे दिव्यांग प्रताप सिंह बाबा लक्ष्मण दास राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के छात्र हैं वही दूसरे स्थान पर रहे समीर कुमार खरवार हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर भरौली के छात्र हैं। वहीं तीसरे स्थान पर रहे अंकित कुमार यादव महर्षि बाल्मीकि काजीपुरा के छात्र हैं। चौथे स्थान पर रही खुशी सिंह हायर सेकंडरी गढ़मलपुर सहुलाई की छात्र है। बलिया जनपद के सभी टॉपर विज्ञान वर्ग के छात्र हैं।यूपी बोर्ड हाईस्कूल में जहां लड़को ने बाजी मारी तो वही इंटर मीडिएट में लड़कियों ने परचम लहराया है। यूपी बोर्ड इंटर मीडिएट परीक्षा में बलिया की संजना कुमारी 91.80 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त कर जिला टॉप किया है जो सहजा नन्द गोविंद पुर भरौली की छात्रा है। वही दूसरे स्थान पर स्वेता 88.60 प्रतिशत अंक के साथ है जो केशव इंटर कालेज कुशहा भीमपुरा इंटर कालेज की छात्रा है। वही तीसरे स्थान पर रही विनीता यादव 87.80 प्रतिशत के साथ है जो तीलेश्वरी देवी इंटर कालेज दौरा पतोई की है। वही चौथे स्थान पर बालक वर्ग से शुभम चौबे रहे जो राम सिंघासन इंटर कालेज दुबहड़ के छात्र है।यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 54764 परीक्षार्थी रहे जिसमें 42043 छात्र पास हुए।
No comments:
Post a Comment