मंत्री का जिलाचिकित्सालय में औचक निरीक्षण। सीएमएस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को बताया चुगली करने वाला, कहा बड़ा गन्दा आदमी। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, June 15, 2022

मंत्री का जिलाचिकित्सालय में औचक निरीक्षण। सीएमएस ने बीजेपी जिलाध्यक्ष को बताया चुगली करने वाला, कहा बड़ा गन्दा आदमी।




बलिया - बलिया जिलाचिकित्सालय में उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा ,विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने औचक निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने के बाद भी सब कुछ सही पाया गया।पिछली सरकारों ने शो पीस ही दिए।और हम कार्यपीस बनाकर देंगे। जब सवाल किया कि छः साल बीत गए देखने मे तो साहब बिल बिलाकर भागने लगे। साहब को पांच साल सोचने में बीत गए।लेकिन व्यवस्था जस की तस हैं।

ज़रा सीएमएस साहब की सुनिए क्या कह रहे हैं ताली बजा के--- बीजेपी के जिलाध्यक्ष साहू जी ने मंत्री से जिलाचिकित्सालय के बारे में जानकारी दे रहे थे कि जिलाचिकित्सालय की व्यवस्था कैसी हैं तो सीएमएस साहब कह रहे है कि कुल फेल हो गया ,जितना कंप्लेन कर रहा था उनके कान में कुल फेल हो गया ।मै एम्स में रह हूँ सब जनता हूँ इतना कहकर साहब हसने लगे और मंत्री से चुगली कर रहे बीजेपी जिलाध्यक्ष पर साहब हसने लगे और अपनी सर्ट की कालर को ठीक करने और कहने लगे कि ये तो बड़ा गंदा आदमी था यार। बड़ा चुगली कर रहा था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here