समय से शिक्षको के नही आने पर विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती हैं रसोइयां - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, May 3, 2022

समय से शिक्षको के नही आने पर विद्यालय में बच्चों को पढ़ाती हैं रसोइयां

 





 उपेन्द्र तिवारी

बलिया - मनियर ब्लॉक के रिगवन छावनी प्राथमिक विद्यालय का मामला है जहाँ प्राथमिक विद्यालय सुबह 07.30 बजे से विद्यालय खुलने का समय हैं।लेकिन विद्यालय अपने समय से नही बल्कि असमय खुलता हैं जहाँ शिक्षक 07.30 बजे के बजाय लगभग 08.45 मिनट से विद्यालय आते हैं। यहाँ शिक्षक अपनी मनमानी के मुताबिक विद्यालय का संचालन करते हैं। हालांकि निर्मला देवी रसोइयां विद्यालय में आकर एक से लेकर पांच तक के बच्चों को हिंदी का विषय पढ़ाती हैं। और सभी क्लॉस के बच्चों की पढाई के साथ साथ खाना बनाने का काम भी करती है।जब लगभग साढ़े आठ बजे से नौ बजे के बीच मे शिक्षक आते हैं और उसके बाद बच्चों की पढ़ाई होती हैं। इसके बीच मे रसोइयां ही बच्चों को पढ़ाती हैं। शिक्षको की असमय आने से विद्यालय में प्रेयर तक नही हो पाती है ।जब कायाकल्प के तहत विद्यालय में कार्य कराने के लिए ग्राम प्रधान सत्येंद्र कुमार पाठक उर्फ लड्डू पाठक विद्यालय गए तो देखा कि लगभग  09 बजे तक विद्यालय का ताला बंद मिला।ग्राम प्रधान ने जिसकी शिकायत के लिए मनियर खण्ड शिक्षा अधिकारी को फोन किया तो खंड शिक्षा अधिकारी का मोबाइल बन्द मिला। लेकिन खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा शिक्षको के खिलाफ कार्यवाही नही होने से नाराज़ ग्राम प्रधान लड्डू पाठक ने आरोप लगाया हैं कि खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ शिकायत देने की कोशिश की जाती हैं तो मोबाइल बन्द मिलता हैं और उनसे संपर्क नही हो पाता हैं। वही जब खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया गया तो खंड शिक्षा अधिकारी का कहना हैं कि स्पस्टीकरण मांगा जा रहा हैं और जो दोषी होंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here