प्रतिवेन्द्र तिवारी
रेवती स्थानीय थाना क्षेत्र के रेवती संपर्क मार्ग के किनारे जोड़ा पुलिया के समीप रेवती पुलिस ने कच्ची शराब के तस्कर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को धारा 60 आबकारी अधिनियम तथा 272,273 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया। प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि रेवती-दतहां सम्पर्क मार्ग पर जोड़ा पुलिया के समीप एक व्यक्ति कच्ची शराब विक्रय के लिये शराब में कुछ मिश्रण कर रहा है। सूचना मिलते ही एसआई सूरज सिंह,मु.आ. हरिन्द्र पटेल,राजकुमार यादव,संदीप कुमार मौके पर पहुंच गये। पुलिस टीम को देख युवक भागने लगा जिसे पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के पास से एक गैलन में 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब,झोले से नौसादर,फिटकरी,नमक,यूरिया आदि बरामद कर लिया।पुलिस द्वारा पूछताछ किये जाने पर युवक ने अपना नाम कौशल पासवान पुत्र भीखम पासवान निवासी भाखर बताया।पुलिस ने गिरफ्तार कौशल को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
No comments:
Post a Comment