संजय तिवारी
बलिया - रतसर नगर पंचायत में ईद का पर्व मिलन की मिशाल बन गया।पुलिस प्रशासन द्वारा अतिसंवेदनशील बताये जाने वाले रतसर के ईदगाह पर की नमाज़ के बाद किसान फोर्स द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गयी। फोर्स के जिलाध्यक्ष के साथ कमांडर छोटेलाल, संजय सिंह, गोरख यादव, नंदलाल वर्मा, हीरालाल वर्मा, दया राम रविदास, बिरजा , विरेन्द्र वर्मा, बीरबल , अच्छे लाल यादव ने नमाजियों को खुरमा एवम जल से स्वागत किया। बच्चों ने इस खुशी के माहौल का भरपूर आनंद लिया। वैसे तो पुलिस प्रशासन अपनी ड्यूटी बखूबी निभा रहे थे इबादतगाह से बाहर पूरे नगर में प्यार एवम शांति का वातावरण रहा। किसान फोर्स के संस्थापक अखिलेश कुमार सिंह ने इस गंगा यमुनी तहजीब को रतसर के लिए एक मिशाल बताया कहा कि हजार की भीड़ में ईद मुबारक परवान चढ़ गया। जिलाध्यक्ष देवेन्द एवम साथियों से नमाजी गले मिल मजहब एवम जाति में बटे समाज को मिल्लत का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment