बालिका छात्रावास निर्माण के लिए जगह का किया गया निरीक्षण - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 14, 2022

बालिका छात्रावास निर्माण के लिए जगह का किया गया निरीक्षण



अभिषेक मिश्रा

बांसडीह - बांसडीह कस्बा स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय परिसर में बालिका छात्रावास निर्माण के लिए  शनिवार के दिन सलेमपुर लोक सभा से बीजेपी सांसद रविन्दर कुशवाहा, नव निर्वाचित विधायक केतकी सिंह ने जगह के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाँसडीह के परिसर में निरीक्षण किया साथ ही तहसीलदार  लेखपाल, तथा क्षेत्रीय लोगो के साथ साथ आमलोगों की राय लिया लोगों ने बताया कि आवागमन की सुविधा व सुरक्षा आदि की सुविधा वाली जगह पर ही छात्रावास का निमार्ण हो। दो करोड़ छियालिस लाख की लागत से बनने वाले बालिका छात्रावास के लिए कस्तूरबा परिसर में जमीन कम होने पर सांसद व विधयाका केतकी सिंह ने जूनियर हाईस्कूल परिसर में खाली जगह तथा स्कूल के पुराने भवन को भी देखा। तहसीलदार से भी राय ली गईं कि  इस जमीन पर निर्माण यहां हो सकेगा या नहीं । छात्रावास निर्माण के लिए एक बिगहा से कुछ कम ही जमीन होनी चाहिए। जूनियर हाईस्कूल परिसर कोतवाली के पास हैं जिससे छात्रावास सुरक्षित रहेगा इस लिए लोगों ने इसे उपयुक्त बताया। सांसद व विधायक ने कस्तूरबा परिसर को भी देखा तथा बालिकाओं से बातचीत कर जानकारी ली। बालिकाओं ने आर ओ मशीन के खराब रहने की शिकायत किया। केतकी सिंह ने डीएम के कोटे से लगे मशीन के खराब होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुवे तत्काल ठीक करने का निर्देश आपरेटर को दिया।  उन्होंने तहसीलदार से दोनों परिसर में  जमीन व पुराने भवन  का डाटा देने को कहा। इस मौके पर तहसीलदार प्रवीण सिंह, नीरज दूबे , उषा यादव के साथ साथ क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here