अभिषेक मिश्रा
बाँसडीह - बेरूवारबारी शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्रथमिक विद्यालय मिश्रवलिया व प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया के छात्र छात्राओं ने शनिवार के दिन संयुक्त रूप से आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली रैली को प्राथमिक विद्यालय मिश्रवलिया के प्रांगण से ग्राम प्रधान इरफान अहमद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बच्चे अपने अपने हाथों में आधी रोटी खाएंगे स्कूल में पढ़ने रोज जाएंगे का स्लोगन लिए नारा लगाते हुवे पूरे ग्राम सभा मे भर्मण किया।इस मौके पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधाना अध्यापक अफ़सरुल हक,प्रथमिक विद्यालय के प्रधाना अध्यापक डॉ बी एन पाण्डेय,रिजवान अहमद,जितेंद्र विक्रम,किरण तिवारी,कंचन वर्मा,राज हंस,अजय पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment