अभिषेक मिश्रा
मनियर बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के दक्षिण पठखौली गंगा सिंह महाविद्यालय के समीप बाइक से आ रहे एक 40 वर्षीय युवक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी हो गया। घायल अवस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना शुक्रवार की रात करीब 9:00 बजे की है।जानकारी के अनुसार रमेश चौहान पुत्र बैजनाथ चौहान निवासी चनकी मठिया थाना सुखपुरा जनपद बलिया बाइक से अपने ससुराल मनियर दियारा टुकड़ा नंबर दो थाना मनियर रामप्रसाद चौहान के घर आ रहा था कि दक्षिण पठखौली के पास मनियर -बेरूवारबारी मार्ग पर एक तरफ साइकिल सवार तथा दूसरी तरफ साँड़ आ रहा था । जैसे ही वह बीच से निकलने की कोशिश किया कि साँड़ ने उसके सीने पर वार कर दिया जिससे वह गिरकर घायल हो गया।




No comments:
Post a Comment