16 हजार से अधिक मामलों का निस्तारण, 10.42 करोड़ वसूली निर्धारित जिला जज दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 14, 2022

16 हजार से अधिक मामलों का निस्तारण, 10.42 करोड़ वसूली निर्धारित जिला जज दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन






बलिया: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को जिला जज दिनेश मिश्र की अध्यक्षता में हुआ। दीवानी न्यायालय प्रांगड़ में हुए इस लोक अदालत में सिविल, अपराधिक, राजस्व, बैंक विवाद आदि के कुल 16,446 वाद निस्तारित किये गये, जिसमें समझौता धनराशि 10 करोड़ 42 लाख 91 हजार 386 रुपये वसूली निर्धारित हुई। मौके पर एक करोड़ 85 लाख 90 हजार की वसूली भी हुई।प्राधिकरण के प्रभारी सचिव सर्वेश मिश्रा ने बताया कि इस लोक अदालत में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग ने 14261 मामलों को निस्तारित किया, जबकि मोटर क्लेम से जुड़े 23 मामले हल हुए। फौजदारी एवं सिविल वादों से जुड़े कुल 1035 मामले निस्तारित किए गए, जिसमें 3.46 लाख रुपये अर्थदण्ड व 2.05 लाख समझौता राशि वसूल की गई। बैंक की ओर से प्री-लिटिगेशन के कुल 765 वादों का निस्तारण हुआ, जिसमें 6.77 करोड़ समझौता राशि के सापेक्ष 1.80 करोड़ रुपए मांग पर वसूल की गई। इसी प्रकार नगर पालिका व नगर पंचायतों ने 274 व दूर संचार विभाग ने 37 मामलों को निस्तारित किया। पारिवारिक न्यायालय में भी 45 मुकदमों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराया गया। इससे पहले जिला जज श्री मिश्र ने राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण कर मुकदमों को अधिक से अधिक निस्तारित करने के लिए सभी संबंधित विभागीय व न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here