थाना दिवस बांसडीह रोड में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की शिकायतें - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 28, 2022

थाना दिवस बांसडीह रोड में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की शिकायतें




बलिया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने थाना दिवस पर आज बांसडीह रोड स्थित थाने पर लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने इस अवसर पर  शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के संबंध में संबंधित लेखपालों से बातचीत की और उन्हें निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपालों द्वारा अपना कार्य ठीक से न किए जाने के कारण ही तहसील दिवस में अधिक से अधिक  शिकायतें आती हैं। थाना दिवस में अधिकतर मामले जमीनी विवाद से संबंधित थे। जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिया कि वह अपने कार्य क्षेत्र में ही निवास करे अगर वे अन्यत्र निवास करते हुए पाए गए तो उन पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि लेखपालों को अपना कार्य करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह ऊपर के अधिकारियों को अवगत कराएं जिससे मामले का जल्द से जल्द निपटारा किया जा सके।पुलिस अधीक्षक राजकरण नय्यर ने भी इस अवसर पर लोगों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इसका निस्तारण करने का आदेश दिया।थाना दिवस पर कुल 9 मामले आए जिनमें से 1 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया और दो मामले लेखपालों को सौंप दिए गए। जिलाधिकारी ने दोनों लेखपालों को आदेश दिया कि आज ही अपने कार्य क्षेत्र में जाकर दोनों मामलों का निस्तारण करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here