दुबहर। थाना क्षेत्र के स्थानीय चट्टी पर ट्रक के जद में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुचाया जबकि दूसरे युवक के शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।दुबहर थाना क्षेत्र के दुबहर निवासी अभिषेक सिंह 33 व मनीष कुमार सिंह 20 एक ही बाइक पर सवार होकर भरसर के तरफ से अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी बीच नो इंट्री छूटने के लाल बालू लादकर जिला मुख्यालय की तरफ जा रहे ट्रक के जद में आ गए। ट्रक के जद में आने से अभिषेक और मनीष ट्रक पहिये में फंस गए। घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में जेसीबी मांगकर युवको ट्रक के नीचे से निकलवाने की प्रयास की। लेकिन सफलता नही मिली। इसके पुलिस दूसरी जेसीबी मंगाया तब जाकर दोनो युवको को बाहर निकाला। जिसमे घायल मनीष सिंह को जिला अस्पताल भेजवाया जबकि मृतक अभिषेक सिंह गांधी के शव को कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष अतुल मिश्र ने अन्त्य परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। जबकि घायल मनीष सिंह का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। उधर घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर भागने में सफल रहा । घटना की तहरीर मृतक के परिजनों ने पुलिस को सौप दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
No comments:
Post a Comment