कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेवती की वार्डेन ममता सिंह को समाजसेवी ने 32 इंच की एलईडी किया भेट - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 28, 2022

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेवती की वार्डेन ममता सिंह को समाजसेवी ने 32 इंच की एलईडी किया भेट

प्रतिवेन्द्र तिवारी

रेवती। रेवती स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय प्रांगण में शनिवार की शाम पूर्व घोषणा के अनुसार नगर के समाजसेवी एवं अधिवक्ता द्वारा छात्राओं के शिक्षा में सहायता के मद्देनजर 32 इंच का एलईडी टीवी प्रदान किया गया। समाजसेवी महेश तिवारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय रेवती की वार्डेन ममता सिंह को विद्यालय की छात्राओं के लिए एक 32 इंच का टीवी प्रदान किया। ज्ञातव्य हो कि स्कूल चलो अभियान रैली के एक कार्यक्रम में महेश तिवारी ने विधायक केतकी सिंह की मौजूदगी में छात्राओं के कार्यक्रम को देख प्रभावित होकर टी वी देने का वादा किया था। उक्त वादा के अनुक्रम में शनिवार की शाम अपने साथ के लोगों के साथ उक्त विद्यालय में पहुंच कर महेश तिवारी ने आवासीय विद्यालय की वार्डेन ममता सिंह को टीवी प्रदान किया। उक्त अवसर पर महेश तिवारी ने कहा आजकल दूरदर्शन के विभिन्न कार्यक्रम ज्ञान वर्धक हो रहे हैं।आशा है छात्राओं को इससे लाभ होगा। वार्डेन ममता सिंह ने कहा छात्राओं के लिए विद्यालय को टीवी मिली इससे प्रसन्नता हुई।रात दिन बच्चियों के चतुर्दिक विकास के लिए हम लोग प्रयत्नशील हैं। ऐसे में टीवी से उनके विकास में और भी गतिशीलता आएगी। इस अवसर पर भाजपा नेता पृथ्वीराज पांडेय,अनिल सिंह, राजेश तिवारी, सुशील पांडेय, चंद्रशेखर तिवारी, प्रेम तुरहा के अलावे विद्यालय की शिक्षिकाएं सरोज,रागिनी वर्मा,सहित सीता,रेखा,पुष्पा पाठक,कृष्णा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here