प्रतिवेन्द्र तिवारी
रेवती। रेवती पुलिस द्वारा न्यायालय के आदेश पर विभिन्न समय पर बरामद हुई अवैध शराब नष्ट कराया गया। सीओ बैरिया अशोक कुमार मिश्र तथा एपीओ राघवेन्द्र की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक रामायण ने 300 मुकदमों के तहत 2020 से 2021 के बीच बरामद हुई अवैध शराब को नष्ट कराया। विभिन्न मुकदमों के तहत बरामद करीब 78 सौ लीटर शराब को पुलिस ने नष्ट किया।सर्व प्रथम थाना प्रांगण में जरकीन में बरामद शराब को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया। तत्पश्चात सीओ सहित प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स रेवती-कुंआ पीपर मार्ग पर पहुंचे।जहां विभिन्न मुकदमों में बरामद प्लास्टिक शीशी की शराब तथा फ्रूटी को रोलर से नष्ट कराया गया। प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह ने बताया कि सन 2020 से 2021 के बीच तीन सौ मुकदमों के तहत विभिन्न जगहों से करीब सात हजार आठ सौ लीटर शराब पुलिस द्वारा बरामद किया गया था। जिसे न्यायालय के आदेश पर उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में नष्ट कराया गया।
No comments:
Post a Comment