क्षत्रिग्रस्त सड़क का जन्मदिन चित्तू पांडेय चौराहा पर मनाई गई - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 28, 2022

क्षत्रिग्रस्त सड़क का जन्मदिन चित्तू पांडेय चौराहा पर मनाई गई




बलिया - राजनीतिक क्षेत्र  में पूरे प्रदेश में एक अलग ही अंदाज रखता है। लेकिन बात जिले के विकास की करे तो ये आजादी के बाद से वंचित रहा है। सड़क से लेकर सदन तक बलिया ने तमाम मंत्री और प्रधानमंत्री तक दिए। लेकिन बात जब विकास की होती है तो सिर्फ एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला सुरु हो जाता है। मीडिया के हर सवाल के जवाब में, पिछली सरकार को दोषी बना दिया जाता है लेकिन अपने कार्यकाल में क्या किया? ये सवाल, सवाल बन कर रह जाता है। वही बलिया शहर जलभराव और गढ्ढा युक्त सड़क से लंबे समय से जूझ रहा है जिसे लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है आज शहर का व्यस्ततम चित्तू पांडेय चौराहे पर बने गढ्ढे के बीच युवा नेताओ ने गढ्ढा युक्त सड़क पर केक काट कर अनोखे अंदाज में वर्षगांठ मनाया। शासन-प्रशासन को आईना दिखाने का काम किया है ये तस्वीरें उस नाराजगी की है जिसके लिए लोगो ने कई बार आंदोलन किया। गढ्ढा मुक्त करने वाली योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में भी बलिया विकास के इन्ही सड़को पर पैदा होने का इन्तेजार कर रहा है। जहां युवाओं ने एक दूसरे को केक खिला कर सरकार से गढ्ढा युक्त सड़को को गढ्ढा मुक्त करने की अपील की। इस दौरान दर्जनों लोग मौजूद रहे!

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here