अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तहत रतसर में आयोजित होगा रोजगार मेला। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 15, 2022

अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी के तहत रतसर में आयोजित होगा रोजगार मेला।

 




रतसर - अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी, रतसरकला के द्वारा रतसर नगरपंचायत स्थित रतसर इंटर कालेज के प्रांगण में जुलाई में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी रतसरकला की निवर्तमान ग्राम प्रधान व सोसायटी की संरक्षक स्मृति सिंह व सोसाइटी के अध्यक्ष व रतसर इंटर कालेज के प्रबंधक मुक्तानन्द सिंह ने देते हुए बताया कि बलिया जनपद वासियों के लिये आयोजित हो रहे रोजगार मेला का पंजीकरण फार्म 16 मई से 20 मई प्रातः 10 से 12 बजे तक भर कर रतसर इंटर कालेज में जमा किया जाएगा। ये फार्म रतसर इंटर कालेज में निशुल्क उपलब्ध है। बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा भरे गए फार्म के आधार पर नियोक्ता कम्पनियों द्वारा जुलाई में तिथि तय कर इसकी सूचना मोबाइल व अन्य माध्यमों से अभ्यर्थियों को दिया जायेगा।  स्मृति सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण फार्म भरकर निशुल्क रोजगार मेला का लाभ उठाने की बलिया वासियों से अपील किया है। उक्त अवसर पर आयोजक संस्था की सचिव दीप्ति सिंह व उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here