फैशन प्लाजा टीम ने वनसती टीम को 60 रनों से किया परास्त - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 15, 2022

फैशन प्लाजा टीम ने वनसती टीम को 60 रनों से किया परास्त




गड़वार(बलिया):स्थानीय कस्बा में गड़वार प्रीमियम लीग के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का अंतिम क्वालीफाई मुकाबला फैशन प्लाजा(यूबीआई)तथा वनसती क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शैलेंद्र उर्फ दीपक कन्नौजिया ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से हांथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फैशन प्लाजा की टीम ने निर्धारित 10ओवर में 132रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी वनसती क्रिकेट क्लब टीम के खिलाड़ियों ने 9.4ओवर में 72रन बना ऑल आउट हो गई।इस प्रकार 60रनों से फैशन प्लाजा टीम ने जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रवि को मिला।एम्पायर सूरज व रोहित ,कमेंटेटर करन तथा स्कोरर श्रवण रहे।इस मौके पर नियाज खान,पप्पू सिंह आदि रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here