"योग और युवा" कार्यक्रम से दिया फिटनेस का संदेश - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 16, 2022

"योग और युवा" कार्यक्रम से दिया फिटनेस का संदेश




बलिया। नेहरू युवा केन्द्र बलिया और सैनिक सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 16 मई को गांधी इंटर कॉलेज के मैदान में वार्षिक दौड़ तथा "योग और युवा" कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 210 युवाओं और युवतियों ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में सम्बोधन करते हुए जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने योग और युवाओं के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि युवा ही देश की दशा और दिशा तय करते हैं और योग ही युवाओं की दिशा और स्वास्थ्य दशा को नया आयाम प्रदान कर सकता है। योग न केवल शरीर बल्कि स्वस्थ मन का भी विकास करता है। उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए सैनिक सेवा संस्थान का आभार प्रकट किया। स्वयंसेवक पंकज कुमार द्वारा विभिन्न आसन, योग मुद्राओं, सूर्य नमस्कार के बारे में बताते हुए योग करवाया गया। इसके उपरांत सैनिक सेवा संस्थान सिकन्दरपुर द्वारा युवकों के लिए 1600 मीटर, 05 किलो मीटर और युवतियों के लिए 02 किलो मीटर फिट इंडिया दौड़ का आयोजन किया गया। जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा और डॉ आशुतोष गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर दौड़ की शुरुआत की गई। 02 किलो मीटर में विजयलक्ष्मी प्रथम, प्रियंका द्वितीय, साधना तृतीय स्थान पर और 1600 मीटर में सोनू प्रथम, जयप्रकाश द्वितीय, रंजन यादव तृतीय तथा 05 किलो मीटर में श्यामबली प्रथम, साहब सिंह द्वितीय, प्रशांत तृतीय स्थान पर रहे। सब विजेताओं को नेहरू युवा केन्द्र द्वारा प्रमाण पत्र और सैनिक सेवा संस्थान द्वारा मैडल व पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। जय जवान वसुदेव कुटुम्बकम सेवा मिशन, विजय बहादुर, विवेक कुमार यादव, रामकेश्वर के द्वारा वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के प्रबन्धक प्रमोद यादव ने सहयोग हेतु सबका धन्यवाद प्रकट किया। मुख्य रूप से कार्यक्रम के सफल आयोजन में सैनिक सेवा संस्थान गाजीपुर अध्यक्ष सन्तोष मौर्य, प्रमोद यादव, इरफान अहमद, घुरवू यादव, अखिलेश और सैनिक सेवा संस्थान सिकन्दरपुर के दीपक सिंह, पूर्व सैनिक, परमात्मा तिवारी, पूर्व सैनिक काशीनाथ सिंह, विजय बहादुर चौधरी, सुभाष यादव, बबलू यादव, अनिल राजभर, राम प्रवेश वर्मा, रमेश कुमार, सदरे आलम, अनिल भारद्वाज, अखिलेश राजभर और मोहम्मद सैफ, रानू राय, अजीत यादव, मनोज गुप्ता, मोनू राय का योगदान सराहनीय रहा। संचालन दीपक सिंह के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here