उपेन्द्र तिवारी
मनियर - मनियर ब्लाक के अंतर्गत नवका कारखाना हरिजन बस्ती के डर से आसपास से किसान अपने खेतों की वॉल बाउंड्री कर रहे हैं वही की एक काश्तकार सिवक़ूमरी देवी के भाई का कहना है कि हमारी बहन ने यहा एक जमीन 2009 में रजिस्ट्री कराई थी उसके बाद 5 बार पैमाइश हो चुकी है राजस्व विभाग द्वारा पक्की पैमाइश कर पत्थर भी गाड़ा गया है उसके बाद भी हम अपनी जमीन वॉल बाउंड्री कर रहे है तो श्रीराम भारती हमारी वाल बाउंड्री नही होने दे रहे है और हरिजन एक्ट में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं शनिवार को थाने दिवस के दिन हम लोग थाने गए लेकिन कुछ बात नहीं बनी श्री राम भारती हमारे जमीन में अवैध कब्जा किए हैं और खाली नहीं कर रहे हैं इस संबंध में जब श्री राम भारती के पत्नी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग वर्षों से इसी जमीन पर अपनी छप्पर डालकर रह रहे हैं यह लोग इसको खाली करना चाहते हैं और जब इसकी शिकायत लेकर हमारे पति थाने पहुंचे तो उन्हें थाने में बंद कर दिया गया इस संबंध में जब मनियर थाने के के एसआई गुरु प्रसाद सिंह से पूछा गया उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है यह सब बेबुनियाद है थाने दिवस के दिन ये लोग आए थे इन्हें समझौता कर दोनों पक्षों को घर भेज दिया गया। चर्चा यह है कि इस मामले को लेकर के वहां जितने किसान हैं वह लोग अपनी बाल बाउंड्री कराने में जुटे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं बस्ती के लोग उनकी जमीन कब्जा ना कर ले।
No comments:
Post a Comment