उपेन्द्र तिवारी
मनियर - नगर पंचायत मनियर में शांतिपूर्ण तरीके से ईद का त्यौहार मनाया गया लोगों ने ईद की नमाज ईदगाह में जाकर अदा की नमाज के समय हिंदू भाइयों ने जाकर के मुसलमान भाइयों का सहयोग किया नगर पंचायत मनियर के वार्ड नंबर चार के सभासद इस्तीकार अहमद का कहना है कि इस बार ईद के त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया प्रसासन के निर्देशानुसार ही मनाया गया है मस्जिद के लाउडस्पीकर शासन के निर्देश पर उतरवा दिए गए थे लोगों ने ईदगाह में जाकर ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे के गले लग कर ईद की बधाई दी। इस मौके पर अध्यापक तनवीर अहमद, नसीम खान, सोनू , सभासद इफ्तेखार अहमद , प्रिंस खान, तनवीर फैयाज अहमद, मुमताज खान, सदाब अली, मासूम अली पूर्व सभासद, परवेज आलम, सिराज अहमद, संकल्प सिंह, वार्ड नंबर 4 सभासद पर प्रतिनिधि श्री कृष्णा कुमार , नगर पंचायत पद के प्रत्याशी अर्जुन गुप्ता अजय पटेल ,संजीत सिंह ,रवि गुप्ता ,धनंजय पटेल ,महेश सहित नगर के आस पास के लोग मैजूद रहे।
No comments:
Post a Comment