अभिषेक मिश्रा
बाँसडीह - बेरूवारबारी विकास खण्ड के ग्राम सभा मिश्रवलिया में सोमवार की देर रात यमुना प्रसाद इंटर कालेज नरायनपुर से सेवा निविर्त शिक्षक स्व,बच्चा मिश्रा की प्रथम पुण्य तिथ धूम धाम से मनाई गई,इस मौके पर क्षेत्र के सम्भ्रांत लोगो ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुवे नम आंखों से श्रद्धा सुमन अर्पित किया।इस मौके पर युवा नेता आशुतोष तिवारी अंगद ने कहा कि स्व. बच्चा मिश्रा शिक्षा के साथ लोगो की दुख शुख में भी बढ़ चढ़कर हिसा लिया करते थे,वही इमरान अहमद ललू ने कहा कि स्व. बच्चा मिश्रा मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे उनकी कमी आजीवन खलेगी पीड़ित की न्याय के लिए हमेशा आवाज उठाते थे ।इस मौके पर छात्र संघ नेता टीडी कालेज अध्यक्ष पद प्रतयाशी आदर्श मिश्रा दीपू,अखिलेश तिवारी,ग्राम प्रधान इरफान अहमद,इरमान अहमद ललु,सूर्य देव तिवारी सुगु युवा नेता,नीतीश पाण्डेय, आशुतोष तिवारी अंगद,मंटू बाबा,आदि लोग मौजूद रहे।




No comments:
Post a Comment