मनियर पुलिस ने गुंडा एक्ट अपराधी को 6 महीने के लिए जिला बदर करते हुए यूपी बिहार के बॉर्डर तक छोड़ा। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 16, 2022

मनियर पुलिस ने गुंडा एक्ट अपराधी को 6 महीने के लिए जिला बदर करते हुए यूपी बिहार के बॉर्डर तक छोड़ा।

 




उपेन्द्र तिवारी

बलिया - न्यायालय जिला अधिकारी बलिया के आदेश पर मनियर थाने के पुलिस ने पीलुई निवासी शिवजी राजभर पुत्र स्वर्गीय मोटर राजभर को जिला बदर करते हुए यूपी बिहार के बॉर्डर दरौली घाट तक छोड़ा गुंडा एक्ट अपराधी शिवजी राजभर के खिलाफ मनियर थाने में 302 के तहत मुकदमा दर्ज है  गुंडा एक्ट अपराधी शिवजी राजभर को मनीयर पुलिस ने निर्देश दिया   कि प्रत्येक महीने के 10 तारीख को मऊ के हलदर पुर थाने में जाकर अपने रहन-सहन का पता देंगे गुंडा एक्ट अपराधी शिवजी राजभर ने बताया कि हमारे रिस्तेदार सिवान में रहते हैं जिसके चलते हम सिवान जा रहे हैं मनियर थाने के एसआई अरुण कुमार सिंह ने बताया कि  गुंडा एक्ट अपराधी शिव जी राजभर एवं वहा मैजूद गवाहों को पहले नोटिस पढ़ कर सुनाया गया और सख्त निर्देश दिया गया कि अगर 6 महीने के अंदर जिले में कहीं दिखाई देते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here