जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में लगेगा रोजगार मेला - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 16, 2022

जिला सेवायोजन कार्यालय तथा राजकीय आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में लगेगा रोजगार मेला



बलिया।जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया है कि जिला सेवायोजन कार्यालय  तथा राजकीय आई०टी०आई० के संयुक्त तत्वाधान में में 21 मई 2022 को रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। इस रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की  कम्पनिया प्रतिभाग कर रही है।जिसमे लार्सन एण्ड टर्वो एल० एन०टी० पिलखुआ हापुण वेतन 15000 योग्यता 12वी आई०टी०आई० पास,एस0 आर0 वी0 इण्डस्टील एण्ड हास्पीटेंलटी सिकोरिटी गार्ड वेतन 13000, योग्यता 10वी पास कार्यस्थल पावर प्लान्ट ललितपुर , रोहित हाईबीड सीडस गाजीपुर ,वेतन - 15000, योग्यता स्नातक पास कार्यस्थल गाजीपुर  तथा राजकीय आई०टी०आई०बीक्स इण्डिया लिमिटेड, गुजरात वेतन 15000 योग्यता 12वी आई०टी०आई० पास रखी गयी है।इन कम्पनियों का विस्तृत विवरण विभाग की वेव साइट www.sewayojan.up.nic.in पर उपलब्ध है। इस रोजगार मेला में प्रतिभाग करने के लिए सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या के साथ 18 से 35 साल के अभ्यर्थी 10वी, 12वीं, स्नातक, आइ० टी०आई० डिप्लोमा पास अभ्यर्थी विभाग की बेवसाइट पर 21 मई 2022 को बलिया में आने वाली कम्पनियों में आनलाइन आवेदन के साथ प्रतिभाग कर सकते है। बिना सेवायोजन कार्यालय की पंजीकरण संख्या तथा कम्पनियों में बिना आनलाइन आवेदन के प्रतिभाग नहीं कर पायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here