विद्यालय में बच्चों को नही मिल रहा बुधवार के दिन दूध, शिकायत कर्ता के दुकान पर जाकर अध्यापक सुलह समझौता कराने के लिए देते है दबाव। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, November 9, 2023

विद्यालय में बच्चों को नही मिल रहा बुधवार के दिन दूध, शिकायत कर्ता के दुकान पर जाकर अध्यापक सुलह समझौता कराने के लिए देते है दबाव।




बलिया - पंदह ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सहुलाई तकिया में सुबह विद्यालय नौ बजे से और तीन बजे तक खुलना है लेकिन अध्यापक ही समय से नहीं आते है जिससे बच्चे विद्यालय के बाहर घूमते रहते है।इतना ही नहीं है बच्चो को विद्यालय में बुधवार के दिन दूध वितरण करना है लेकिन बच्चो को दूध नसीब नहीं होता है बच्चो का दूध साहब ही पी जाते है और बच्चो को दूध की जगह खीर खिला दिया जाता है। लेकिन दूध नसीब नही होता।वही ग्रामीणों का आरोप है कि इसकी शिकायत खंड शिक्षाधिकारी पंदह को दिया गया है। लेकिन खंड शिक्षाधिकारी जांच के नाम पर बस खानापूर्ति कर चले जाते है। विद्यालय की स्थिति बहुत ही गड़बड़ है यहां मास्टर समय से नहीं आते है। और अपनी गाड़ी को बाहर खड़ा कर अपनी हाजरी लगाकर चले जाते है।और कहते है की मीटिंग में जा रहा हूं।और उससा चट्टी पर बैठकर राजनीति करता है।शिकायत कर्ता 1076 से लेकर खंड शिक्षा अधियारी तक किया लेकिन कार्यवाही के नाम पर मजाक बनकर रह गया है। पहले दूध नही मिलता था लेकिन छः माह पहले अधिकारी ने जांच किया तो देखा की रजिस्टर में दूध दिया जा रहा है।खंड शिक्षा अधिकारी के सामने ही बच्चो को डाट रहे थे की दूध बोलो मिलता है।हमसे दस्तखत करा कर   तीस हजार रूपये उतार लिए है पेंट कराने के नाम पर और पेंट हुआ नही।उसके बाद मेरे दुकान पर दर्जनों शिक्षको को लेकर आए थे और दबाव बना रहे थे।जब अध्यापक से शिकायत करते है बच्चो को पढाइए तो कहते है की पढ़कर डीएम बनेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here