बलिया - गड़वार ब्लॉक के नूरपुर में हेल्थ वेलनेस सेंटर चल रहा है।हेल्थ वेलनेस सेंटर के खुलने से लोगो एक बड़ी राहत मिली है। जिससे दूर दराज से लोगो को आने जाने में काफी कठिनाईयां हो रही थी लेकिन हेल्थ वेलनेस के खुल जाने से अब लोगो गांवो में दवा आसानी से मिल जा रही है।और जांच के लिए कही दूर नही जाना पड़ रहा है।इस सेंटर पर सभी 58 प्रकार की दवाएं और 14 प्रकार के जांच की सरकार के द्वारा व्यवस्था दी जा रही है।वही नूरपुर रीना यादव सीएचओ ने बताया कि हमारे पास 58 प्रकार की दवाएं होनी चाहिए। लेकिन अभी हमारे पास 45 प्रकार की दवाएं मौजूद है और टेस्ट की बात करें तो 14 प्रकार की होनी चाहिए अभी सभी प्रकार की टेस्ट है।मैं यहां पर तीन साल से हूं बलिया बीयर हाउस से तीन बार हम लोग इनडेंट कर चुके है इससे पहले रतसर पीएचसी से हम लोगो को दवाएं मिलती थी हमलोग उतनी दवाएं लाती है।इस समय फीवर और कफ के आते है।उनका कफ के सैंपल को सिएचसी के लिए भेज देते है की।अगर पॉजिटिव आयेगा तो यही से हमलोग छः महीने की दवा देते है।यहां पर हमलोग दवा के साथ साथ आहार पोट्री भी देते है।अगर एक दिन छुट्टी पर चला जाता है तो अगले दिन काफी लोगो की भीड़ हो जाती है यहां पर जो भी आता है फ्री ऑफ कास्ट लेकर जाता है अगर वही मेडिकल से लेकर जाता है तो 15 से 20 रुपए का कम से कम में लेकर जाता है यहां खुलने से लोगो को बहुत फायदा होता है अब मरीजों को दूर नही जाना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment