झोले में चल रहा है रामचंद्र संस्कृत विद्यालय - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, October 7, 2023

झोले में चल रहा है रामचंद्र संस्कृत विद्यालय

 



बलिया - पंदह ब्लॉक अंतर्गत बंजारी सरया गांव का रहने वाला  शिकायत कर्ता सियाराम यादव ने जिलाधिकारी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि हमारे गांव में रामचन्द्र संस्कृत विद्यालय है जो आज लगभग 2002 से झोला में चल रहा है धरातल पर संस्कृत विद्यालय के नाम पर कुछ भी नही है।इस विद्यालय में अबतक सैकड़ों छात्र निकलकर नौकरी तक कर रहे है आज भी इस विद्यालय में 145 छात्र का नामांकन है हालांकि मैंने जिलाधिकारी महोदय को पत्र दिया था और जिलाधिकारी ने जांच टीम गठित की गई और वह जांच टीम आजतक नहीं आई।उसके बाद मैने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र दिया लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक उल्टा मुझसे ही साक्ष्य मांगने लगे। यह धरातल पर नही रामचंद्र संस्कृत विद्यालय झोले में ही चलता है विद्यालय के नाम से न कही जमीन है और नही बिल्डिंग है उस प्रबंधक का खुद का दोनो भाई उसी विद्यालय से पढ़कर आईटीबीपी में भर्ती है और नौकरी कर रहे है और जो बच्चे थे न जाने  यहां से पढ़कर किस पद पर और कहा चले गए होंगे।मेरे शिकायत के बाद भी अभितक कोई कार्यवाही नही हुई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here