इलेक्शन कमिशन और सर्वोच्च न्यायालय को ऐसा कानून बनाना चाहिए कि यह प्रथा बंद हो आज मेरे साथ कल उनके साथ---- उमाशंकर सिंह विधायक बीएसपी। - EYE INDIA NEWS

Breaking


 

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, July 23, 2023

इलेक्शन कमिशन और सर्वोच्च न्यायालय को ऐसा कानून बनाना चाहिए कि यह प्रथा बंद हो आज मेरे साथ कल उनके साथ---- उमाशंकर सिंह विधायक बीएसपी।

 


बलिया - रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी विधायक उमाशंकर सिंह का कहना है कि इलेक्शन कमिशन और सर्वोच्च न्यायालय को ऐसा कानून बनाना चाहिए कि जो लोग इधर से उधर आज हमारे साथ कल उनके साथ जो हो रहा है इस प्रथा पर कानून बनना चाहिए बीएसपी विधायक ने कहा कि आज उसी की होड़ मची हुई है कोई 26 दलो को मिला रहा है तो कोई 38 दलो को मिला रहा है कोई और तोड़ने पर लगा हुआ है मेरा शुरू से यह मानना है कि इस पर इलेक्शन कमिशन को और सर्वोच्च न्यायालय को ऐसा कानून बनाना चाहिए कि यह प्रथा बंद हो जाए जो आज मेरे साथ कल उनके साथ  जो तोड़फोड़ की राजनीति चल रही है इससे जनता दुखीत हो जा रही है अगर आप पार्टी बनाए हैं तो चुनाव लड़िये  जनता आप के सिद्धांतों से सहमत होगी तो आपको वोट करेगी लेकिन जनता क्या करें कोई 38 दल लेकर घूम रहा है तो कोई 26 दल  लेकर घूम रहा है बहुजन समाज पार्टी इस तरह से हिस्सा नहीं बन सकती है पार्टी में वो भासपा को शामिल करा रहे हैं अभी मैंने उनका स्टेटमेंट सुना था कि वह कह रहे है कि वह भासपा के नहीं थे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है हमारे सिम्बल पर चुनाव लड़े थे यह लोग क्या बोलते हैं और क्या करते हैं ।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Responsive Ads Here